...

11 views

मैंने तुमको पा ही लिया!
ऐ मेरे हमदम!
तुम मेरी अहमियत समझते हो,
मुझे पलकों में बिठाके रखते हो;
मेरे पसंद नापसंद पर गौर करते हो,
मेरे जज़्बातों को अच्छी तरह समझते हो;
और क्या चाहिए मुझे
तुमने इतना सब तो दिया
काफी है इस अहम एहसास के लिए
कि मैंने तुमको पा ही लिया!