मैंने तुमको पा ही लिया!
ऐ मेरे हमदम!
तुम मेरी अहमियत समझते हो,
मुझे पलकों में बिठाके रखते हो;
मेरे पसंद नापसंद पर गौर करते हो,
मेरे जज़्बातों को अच्छी तरह समझते हो;
और क्या चाहिए मुझे
तुमने इतना सब तो दिया
काफी है इस अहम एहसास के लिए
कि मैंने तुमको पा ही लिया!
तुम मेरी अहमियत समझते हो,
मुझे पलकों में बिठाके रखते हो;
मेरे पसंद नापसंद पर गौर करते हो,
मेरे जज़्बातों को अच्छी तरह समझते हो;
और क्या चाहिए मुझे
तुमने इतना सब तो दिया
काफी है इस अहम एहसास के लिए
कि मैंने तुमको पा ही लिया!