...

14 views

शर्मीली सी ।।

"वो थोड़ी शर्मीली सी है
तो थोड़ी शरारती सी भी,

थोड़ी मिश्री सी मीठी है
तो थोड़ी मिर्ची सी भी,

उसमें अदाएं भी हैं
तो थोड़ी अकड़ सी भी,

वो कभी गुलाब सी है
तो कभी कांटो सी भी,

थोड़ी नाज़ुक सी है
तो थोड़ी निष्ठुर सी भी,
...