...

10 views

Valentines week..... स्पेशल..
सुनो, मैं तुमसे प्यार करता हूँ
और जिंदगी भर करता ही जाऊँगा,

मैं नहीं दिखा सकता तुम्हें महलो के सपने,
पर हाँ, तुम्हारे साथ अपना एक घर जरूर बसाऊंगा.

मैं ROSE DAY पे तुम्हें फूलो का गुलदस्ता शायद ना दिला पाऊं,
पर बाग़ का सबसे सुन्दर एक गुलाब तुम्हारे लिए जरूर लेकर आऊंगा,

मैं शायद तुम्हें PROPOSE DAY पर DIMOND RING ना दिलवा पाऊं...
पर तुम्हारी कलाईओं पे अपने नाम कि चूड़ियाँ मैं जरूर पहनाऊंगा.....

सुनो ना... मैं तुमसे प्यार करता हूँ...
और आख़री साँस तक करता ही जाऊँगा...

CHOCLATE DAY पर महंगी...