मौसम
ये पत्तों की टहनियों से
जुदा होने का मौसम है।
तन्हा छोड़ उन्हें
हवाओं से इश्क लड़ाने का मौसम है।
ये पतझड़ है.......
गम की नम आंखों से झांकती
टहनियों के वीराने का मौसम है।
जो शाख से टूटकर जा...
जुदा होने का मौसम है।
तन्हा छोड़ उन्हें
हवाओं से इश्क लड़ाने का मौसम है।
ये पतझड़ है.......
गम की नम आंखों से झांकती
टहनियों के वीराने का मौसम है।
जो शाख से टूटकर जा...