...

7 views

उसका जाना जरूरी था....
हां उसका जाना जरूरी था
क्यों कि वो अब मोहब्बत से ज्यादा,
नासूर बन चुका था
इसीलिए जाना जरूरी था.......

मोहब्बत मे कभी उसने हक़ नहीं मांगा,
मगर मुझपे हक़ जताना सीख लिया था,
इसीलिए उसका जाना जरूरी था.....

माना के मैंने कभी उस से मोहब्बत नहीं की,
मगर जो भी था वो मोहब्बत से कम...