...

1 views

"छत्रपति शिवाजी महाराज"
भगवा पर आँच जो आई थी
तलवार भी उनका खूब लड़ा
जीजाबाई के एक ही पुत्र
पूरे मुगलों को चूर किया।
माई के मान जो रखना था
भगवा का शान जो बचना था
हो रही जो अत्याचार पर
एक नया स्वराज जो रचना था।
तुम अपने माँ को,माँ ना कहा
अपने खून को जंजीर लगाए थे
एक शिवराज ,जो शिव के रूप धरे
तेरी नश्लो को नश्ल का असली मतलब बतलाए थे ।
अफजल हो या औरंगजेब
सबको औकात दिखाए थे
तुम छल से सत्ता अपनाए थे
वे खून से स्वराज बनाए थे।
...