...

1 views

jealous war
एक गाँव में दो मित्र रहते थे - राम और श्याम। दोनों की दोस्ती बहुत मज़बूत थी, लेकिन समय के साथ श्याम में ज़्यादा ईर्ष्या की भावना उत्तेजित होने लगी। उसे लगता था कि राम को हर बार अधिक सफलता मिलती है, और वह खुद कमज़ोर हो रहा है।

श्याम की ईर्ष्या उसके दोस्ती को भी प्रभावित करने लगी। राम ने भी श्याम के सफलता में जलन महसूस करना शुरू किया। इस ज़्यादती के चक्र में वे...