...

2 views

वक़्त की किताब............✍🏻
वक़्त की किताब में इक ओर हिसाब जुड़ गया
गुजरते हुए लम्हों में इक ओर जवाब जुड़ गया
ये वक़्त चंद मिनटों में इक कारवां बन जाएगा
अब यादों की संदूक में इक ओर ख़्वाब जुड़ गया

ना जाने कितनी कहानियां इतिहास हो जाएगी
पन्नों पर वक़्त का इक ओर इंतिख़ाब जुड़ गया
बदलती ऋतुओं के मिजाजों को यादों में रखें है
वक़्त के उस में इक ओर रवाँ-हिसाब जुड़ गया

कई साल आए, कई साल गए, कई साल...