...

4 views

प्यार
तेरे दिल की में गलियों से हु गुजरा ,
तेरे दिल के प्यार में समाया हर पल ,
खवाब है दिल के तेरे ही प्यार में अब ,
खो जाता हूं में हर पल तेरी याद में ,

लिख रहा अब एक कहानी ऐसी जो ,
तेरे और मेरे प्यार की है हर एक पल ,
दिल मे रहा हु तेरी ही खवाइश बनके ,
प्यार के रास्तों में मिलूँगा स्वपन बनके ,

प्यार में अब तेरी बाते कर रहा हर पल ,
तुम कहा में कहा खोजे ये सारा जमाना ,
अश्रू बनके आया हु में चाँदनी वो रातोमें ,
लाया हूं में प्यार के गीत लिख रहा हर पल,

टूटे दिलो की खामोशीयो में मिला हर पल ,
तेरे बिना क्या अधूरा रहा सोचे सारा जमाना ,
तुम भी प्यार में ना रहे शकोगी मेरे बिना अब ,
तेरे दिल की हर एक आश लिखती है मेरा नाम ,

तुम जब याद करोगी मुझको मिलूँगा हर पल ,
रात में स्वपन बनके या दिनमें बनके खवाइश ,
तेरा मेरा रिस्ता ऐसा जो चले जन्मो के जन्म ,
क्या तेरा क्या मेरा हम दोनों का ये सारा जहाँ ।


© All Rights Reserved