...

4 views

प्यार
तेरे दिल की में गलियों से हु गुजरा ,
तेरे दिल के प्यार में समाया हर पल ,
खवाब है दिल के तेरे ही प्यार में अब ,
खो जाता हूं में हर पल तेरी याद में ,

लिख रहा अब एक कहानी ऐसी जो ,
तेरे और मेरे प्यार की है हर एक पल ,
दिल मे रहा हु तेरी ही खवाइश बनके ,
प्यार के रास्तों में मिलूँगा स्वपन बनके ,

प्यार में अब तेरी बाते कर रहा...