...

14 views

बहुत जल्दी में थे तुम
बहुत जल्दी में थे तुम ,
मेरी ज़िन्दगी से जाने के लिए,
या यूं कहूं
किसी और को अपनी ज़िन्दगी में लाने के लिए।
बहुत जल्दी थी तुम्हे,
मुझे भुलाने के लिए ,
या यूं कहूं
किसी और को अपने ज़हन में लाने के लिए।
इतनी भी क्या जल्दी थी तुम्हें की एक ही झटके में भुला दिया हमें।
भूल गए सारे लम्हे बिताए जो साथ थे वो लम्हे जो खास थे , जब तुम मेरे पास थे । भूल गए सब कुछ ,
हां बहुत जल्दी में थे ना तुम।
© Vrinda Hial