...

2 views

तिरंगा मेरा आबाद रहे तिरंगा मेरा आजाद रहे 🙏🕉️
#FreedomDawn

ॐॐ
तिरंगा मेरा आबाद रहे तिरंगा मेरा आजाद रहे
अपने लहू से सींचा है जिन वीरों ने इसे
वें वीर हमें सब याद रहे।
इस धरती मां के सपूत थे वे इसी धरती मां में जन्मे थे वे
कुछ के नाम आज उजागर है।
कई समय की धूल में मिल गए।
जो कूदें स्वाधीनता की लड़ाई में
शहादत उनकी हमें याद रहे।
राजगुरु सुखदेव भगत सिंह और भी कई बड़े नाम रहे।
पाठ्यक्रम में जो पढ़ाए जा रहे ऊंचा उनका नाम रहे।
एक योद्धा और भी था आजादी का
जो आजादी की क्रांति लाया था।
धन सिंह कोतवाल गुर्जर...