...

12 views

मुझे अपना बना ले जाओ ना
केहती है वो रोज़ मुझे
पास मेरे तुम आओ ना
साथ मुझे ले जाओ ना

केहती है वो रोज़ मुझे
मेरे ख्वाबों में तुम आओ ना
मुझे कसके गले लगाओ ना

केहती है वो रोज़ मुझे
बंनके हवा मुझे छु जाओ ना
मुझे इश्क़ का एहसास दिलाओ ना

केहती है वो रोज़ मुझे
मेरे शहर कभी तुम आओ ना
मुझे हाथ पकड़ तुम घुमाओ ना

केहती है वो रोज़ मुझे
सर्द रातों में साथ मेरे तुम बैठे जाओ ना
मुझे अपनी आँखों से चाँद दिखाओ ना

केहती है वो रोज़ मुझे
न अब इंतज़ार ओर कराओ ना
मुझे अपना बना ले जाओ ना
मुझे इश्क़ अपना दे जाओ ना
मुझे अपने साथ ले जाओ ना

©Anmol
© The Silent one
#thesilentone #Love&love #waitingforyou