...

8 views

जब मैं लिखता हूँ ....
जब मैं लिखता हूँ
बस एक तेरा ही नाम आता है
ख़ुदा ने नही बनाया तुझे मेरे लिए
पर मेरे सांसो में तेरा ही नाम आता है
तुम चाहते हो तुझे याद न करूं
पर हर पल तेरा ही नाम आता है
है गर खता तुझसे दोस्ती करना
तो बता रूह से क्यों तेरा ही नाम आता है ।
नही काबिल तेरे मैं ये दोस्त
तो बता हर महफ़िल में तेरा ही क्यों नाम आता है ।।