...

2 views

मोहब्बत का अर्थ
मोहब्बत वो इबादत है,
जिसे आज कल
इस दुनिया ने बदनाम किया है,
उसके अर्थ का अनर्थ
लोगों ने सरेआम किया है |
मोहब्बत तन की नुमाइश नहीं ,
जो हो अपने स्वार्थ के लिए,
ऐसी कोई ख्वाहिश नहीं |
मोहब्बत तो आत्माओं का संगम है,
यमुना का मिलना गंगम है |
मोहब्बत सिर्फ बदन से नहीं
वतन से भी होती है प्यारे |
कई वतन के आशिक ऐसे भी हुए,
जो अपने लहू से
देश का उज्ज्वल भविष्य निखारे |
किसी को मोहब्बत
किताब, ख्वाब, परिवार और समाज
से होती है ,
तो किसी को
नृत्य, कला, धुन और आवाज
से भी होती है |
होती है किसी को
पर्यावरण, दर्पण और सितारों से
बहता पानी, उड़ते बादल और
इन हसीन नजारो से |
मोहब्बत कभी-कभी
अपने काम, अपने लक्ष्य और
अपने सपनों से भी होती है,
ये जो मोहब्बत है न साहब
ये कभी परायों
तो कभी अपनों से भी होती है ||
© VSAK47