...

10 views

एक सहर ऐसा भी
#खोईशहरकीशांति

तन ढके कोई मन ढके,
कई जो सारे भूक ढके,
कई सौन्दर्य की ओर पड़े,
कई सौन्दर्य से दूर खड़े |

दाने के मोहताज सभी,
दाने की जो होड़ करें,
होत नहीं पूरी कभहु,
फिर भी बार-बार करे ||

कई मांगे प्रेम,
कई मांगे तन,
भावार्थ में अर्थ नहीं,
करत रहे अभिनन्दन |||

तू कर और में कर,
में है उलझे सब कई,
'कई' तो मात्र शब्द है बहस,
सुलझे मात्र कोई नहीं ||||





© Sarang Kapoor