मेरी जिंदगी
बिन मांगी मुराद तुम
मेरे जिंदगी के खूबसूरत अहसास तुम
तुम जो आये जिंदगी बदल गयी
प्यार तेरा पाके मैं निखर गयी
दूर कभी तुमसे ना होना चाहूं
तुमसे बिछड़ने के ख्याल से ही
मेरी सांसे अटक सी जाए
आँखे भर आती तुझे...
मेरे जिंदगी के खूबसूरत अहसास तुम
तुम जो आये जिंदगी बदल गयी
प्यार तेरा पाके मैं निखर गयी
दूर कभी तुमसे ना होना चाहूं
तुमसे बिछड़ने के ख्याल से ही
मेरी सांसे अटक सी जाए
आँखे भर आती तुझे...