...

22 views

दुख में मुस्कुरा कर जीना ही है जिंदगी
आज एक कठिन इंतिहान है जिंदगी
संघर्ष व त्याग का नाम है जिंदगी
आदर्श जीवन की मिसाल है जिंदगी
कर्तव्य शील जीवन एक पहचान है जिंदगी

जिंदगी एक प्रश्न है की कल क्या होगा
जिंदगी एक हल है आज क्या होगा
जिंदगी सफल है अब अपनों के संग
जिंदगी विफल है निराशा के संग

एक आशा व उम्मीद की किरण है जिंदगी
एक विश्वास का दूसरा नाम है जिंदगी
एक भरोसा का नाम है जिंदगी
जीवन जीने की आस है जिंदगी

अपनों के लिए जीना है जिंदगी
अपनों के लिए कष्ट सहना है जिंदगी
लोगों के जीवन को संभालना है जिंदगी
लोगों की परेशानी को दूर भगाना है जिंदगी

प्यासे को पानी पिलाना है जिंदगी
भूखे को खाना खिलाना है जिंदगी
बेसहारा का सहारा बनना है जिंदगी
निर्धनों की दान से मदद करना है जिंदगी

देश के लिए मर मिटे वह है जिंदगी
देश की सेवा में फर्ज निभाएं वह है जिंदगी
अपनी जान दूसरों के लिए दांव पर लगाए वह है जिंदगी
देश के लिए जो आवाज उठाएं वह है जिंदगी

भाग दौड़ में रुकने का नाम है जिंदगी
छूटे हुए लोगों को साथ लेकर चलना है जिंदगी मंजिलों की तलाश है जिंदगी
फिसल कर संभलने का नाम है जिंदगी

दुख में मुस्कुरा कर जीना ही है जिंदगी
दूसरों को अपना बनाने का नाम है जिंदगी
अपनी मुश्किलों से दूसरों की राह आसान बनाना है जिंदगी
अपनी तरकीब से दूसरों की उलझन सुलझाना है जिंदगी