...

22 views

ये लड़के
यह लड़के भी न जाने ,
कहां से हिम्मत लाते हैं ,
ऊपर से कूल दिखने वाले ,
दिल में अरमान का बवंडर छुपाते हैं ,
यह लड़के भी न जाने.....

खुद कितनी तकलीफ में हो,
पर अक्सर हमारे आंसू पोछ जाते हैं ,
हमें सुरक्षित स्थान करके ,
खुद सड़कों की राह लेते हैं ,
यह लड़के भी ना ....

अपने छोटे से रूप में न जाने ,
कितने अनमोल किरदार निभाते हैं ,
जरूरत पड़ती है तो समय से पहले ,
अपने शौक को छोड़कर ,
जिम्मेदारियों में ढल जाते हैं ,
यह लड़के भी ना ,......

अपनी मां के जिगर के टुकड़े ये,
पर मां से दूर होते ही ,
ठोकर पर गिरकर संभलना सीख जाते हैं ,
मां के हाथ का निवाला खाने वाले ,
कभी भूखे पेट रहकर,
...