
16 views
खुदा करे तुम्हे मेरे जैसा कोई ना साथ मिले 💔
हर खुशी मिले,हर सौगात मिले
किसी की पनाहो में सुकून की रात मिले
मगर रुह चीखे जब तुम्हारी
मेरे तसव्वुर में महकने को
खुदा करे तुम्हे मेरे जैसा
कोई ना साथ मिले....
हर सुख मिले,हर जज़्बात मिले
मुझसे बेहतर हर साथ मिले
जब मिले नहीं कोई सुकून दिल को
और बिखरे जैसे मेरे हालात मिले
तब हर रास्ते ढूंढो तुम मुझे, ये पूछने को!
और पत्थर का भी ना तुम्हे साथ मिले
तुम ढूंढते रह जाओ मुझे
और तुम्हें मेरी खबर ना मिले
तब अहसास हो तुम्हे मेरी तन्हाई का
और हो जाए बेशुमार प्यार तुम्हे
तब तरसों तुम मुझे पाने के लिए
खुदा करे तुम्हे मै ना दिखु, ना कभी मेरा साथ मिले💔
किसी की पनाहो में सुकून की रात मिले
मगर रुह चीखे जब तुम्हारी
मेरे तसव्वुर में महकने को
खुदा करे तुम्हे मेरे जैसा
कोई ना साथ मिले....
हर सुख मिले,हर जज़्बात मिले
मुझसे बेहतर हर साथ मिले
जब मिले नहीं कोई सुकून दिल को
और बिखरे जैसे मेरे हालात मिले
तब हर रास्ते ढूंढो तुम मुझे, ये पूछने को!
और पत्थर का भी ना तुम्हे साथ मिले
तुम ढूंढते रह जाओ मुझे
और तुम्हें मेरी खबर ना मिले
तब अहसास हो तुम्हे मेरी तन्हाई का
और हो जाए बेशुमार प्यार तुम्हे
तब तरसों तुम मुझे पाने के लिए
खुदा करे तुम्हे मै ना दिखु, ना कभी मेरा साथ मिले💔
Related Stories
23 Likes
2
Comments
23 Likes
2
Comments