...

8 views

एक वादा ✨
सुनो !

कहते हो दिल को समझाया है तुमने
देखकर एक तस्वीर मुझे दिल में बसाया है तुमने!

सर्द हवा रातों में बैठकर तन्हा
यूं मेरी यादों संग दिल बहलाया है तुमने!

मेरे आस पास होने के एहसासों को
दिल में सजाया है तुमने!

तुम्हें पता है नहीं मिल पाएंगे एक दूजे से कभी
फिर क्यों मुझसे ही दिल लगाया है तुमने?

कहते हो मेरी यादें दबा रखी हैं दिल में
उस दिल को अबतक क्यों न समझाया है तुमने?

आंखों में बसा कर...