...

10 views

असली आई लव यू
टीवी पर देखा था, प्यार क्या है
भारत में आई लव यू नहीं कहते,
यहां तो बस आई टिफिन यू होता है

आज लग्न के एक दशक बाद
समझ आई छोटी सी ये बात
सच ही तो कहा, जीवन का फलसफा
केवल कहने से क्या प्यार होता है

दिखावे में हम नहीं मानते
कर्म करे उसे ही हम जानते
उनकी आंखों में खुशी हो
मुख पे उनके शांति दिखे
तब कहीं जा के चैन हम पाते हैं
नहीं रोज़ रोज़ आई लव यू दोहराते हैं

हमारे यहां इज्जत केवल एक व्यक्ति की नहीं
उसके पूरे परिवार की करनी होती है
केवल पत्नी नहीं, बहू भाभी काकी सब बनो
तब कहीं जा कर ये प्रेम फलता है

वेलेंटाइन दिवस, वो क्या होता है
यहां तो करवा चौथ वट्ट सावित्री है
बुखार में खाना बनाना ही अपना प्रेम है
किसी की जबरदस्ती नहीं
हम खुद करते हैं सब

क्योंकि यहां कर्तव्य ही प्रेम है
यहां उनकी खुशी में अपनी खुशी है
वो भी ध्यान रखते हैं ना हमारा
उनका भी राशन लाया गजरा लाया
जाओ मायके हो आओ
यही तो है उनका आई लव यू

वो चॉकलेट मि, जलेबी मि, पिज़्ज़ा मि
वो इंश्योरेंस मि, वो दूध ब्रेड दही मि,
बस यही है भारत का
आई लव यू...


© cmcb