जब जोड़ी टूटती है
© Nand Gopal Agnihotri
#नमन मंच
#ता २४/१२/२०२४
#जब जोड़ी टूटती है
#स्वरचित नन्द गोपाल अग्निहोत्री
--------_---------------------------------------
छोड़ गए यूं मुझे अकेले,बोलो किसके सहारे।
ईश्वर ने भी न्याय किया क्या,सोचे बिना विचारे।।
सारे लोग प्रवासी होगए, जो होते कभी सहारे।
खाली कुटिया मूक पड़ी है, किसकी बाट निहारे।।
अरमानों का बाग लगाया,फल देंगे मृदु न्यारे।
देख-देख मन हर्षित होता, जाते वारे-न्यारे।।
हाय रे कैसी...