...

10 views

ज्ञानी का विचार।
#ज्ञानकीफुसफुसाहट

पहला ज्ञान माता दे, दूजा दे गुरु
तीसरा ज्ञान खुद मिले भगवान से जा जुड़े।

डिग्री तूने कईयों ली फिर नहीं तूने इज्जत की
तेरी उस डिग्री ने कभी अहमियत नहीं समझी टीचर की।

कुछ मजाक उड़ाते थे टीचरों का जब वो चुप होने की बोलते थे
कुछ शांत होकर बातें सुनते थे तभी तो वो टॉप करते थे।

उसकी हर डांट में भी बस प्यार ही होता है।
वो टीचर कम मां बाप जायदा होते हैं।