...

5 views

पायल की झंकार __
RAAJ PREEET

यह जवानी अजीब है कुछ तेरे इंतजार मे गई
पायल की कुछ झंकार मे गई
सफर यू ही चलता गया
कुछ सनम तेरे प्यार मे गई
फरेबी दिल हशीं आंखे
कैद ए दिल मजबूत सलाखें
हमने सोचा तुमको जाना
तेरे सिवा PREEET ने कुछ ना जाना
ना खबर ना कोई संदेश
कब था आना कब था जाना
दिल की बातें शायरी मे बदली
पर बदली न कभी आंखो की बदली
मिले बिछड़े हम दर बदर
PREEET मिली ना कभी कोई अच्छी खबर
पायल की आवाज कब सुनानी है
हमारी तो यह आदत पुरानी है
कोई अच्छी शायरी हमने कभी लिख जानी है
किसी न किसी की PREEET धड़कने धडकानी है
कोई तो कभी इस शायर की बननी दिवानी है
अपने नाम से किसी ने गजल लिखवानी है
बातें सब आवारगी की बहार मे गई
आखों की बरसात फुहार मे गई
हमने समझा सबको अपना
पर आरजूऐं हमारी बिक बाजार मे गई
एक जोडी पायल की रखी थी कभी सम्भाल
पुरानी अलमारी मे किसी कपड़े मे ढाल कर कर
उस पर मिट्टी अब पड चुकी है
PREEET सर पर आवारगी चढ चुकी है
बदली कहानी जिन्दगी न जब से
बदल कर अब सब कारोबार मे गई
यह जवानी अजीब है कुछ तेरे इंतजार मे गई

© आवारा पागल दीवाना