...

2 views

माँ
माँ दूर होके पास है
एक अलग सी अहसास है
उसके बिना जीवन
पूरी उदास है!

भुला देती खुशी को अपने
हमारी खुशी के लिए
भूल जाती जीना भी
हमारे हसी के लिए

अच्छा या बुरा
कुछ भी सुनाओ
कहती ना कभी
आके मुझे मनाओ

उसके बिना बने
रोटी ना आटा
उसके बिना जीवन मे
सन्नाटा!
.... aradhya