...

4 views

सर्दी और तुम
सर्दी की रातों में, जब तुम पास होती हो,
दिल की धड़कनें भी, जैसे खास होती हो।

चाँद की चाँदनी में, तेरा साथ होता है,
तुम्हारी हंसी से, हर ग़म दूर होता है।

सर्द हवाओं में, तेरा नाम लहराता है,
फूलों की खुशबू में, तेरा जादू समाता है।

जब तुम संग होती हो, हर लम्हा खास लगता है,
सर्दी...