...

22 views

पूरी देशभक्ति कविता का संकलन
वतन के हम सिपाही है वतन का मान रखते हैं,
तिरंगा हो सदा ऊंचा यही आह्वान करते हैं!
शहीदों ने खेली थी जहाँ पर खून की होली,
हमारी उस जनम भूमि को हिन्दुस्तान कहते हैं!!

✍️ कवि श्याम प्रताप सिंह

हमारे देश की मिट्टी हमें है जान से प्यारी,
वतन के प्यार से बढ़कर नहीं होगी कहीं यारी!
हमें सौगंध मिट्टी की हमारे देश के यारों,
करें हम देश की सेवा लगा के जान ये सारी!!

✍️ कवि श्याम प्रताप सिंह

हमारे देश की खातिर वो अपनी जान देते हैं,
करें हम देश की सेवा यही पैग़ाम देते हैं!
उठो वीरों बढ़ो वीरों दिखा दो आज हिम्मत को,
हमारी इस जनम भूमि को हिन्दुस्तान कहते हैं!!

✍️ कवि श्याम प्रताप सिंह

वो मेरे हैं हम उनके है यही अरमान रहने दो,
जगा लो ज्योत दिल में तुम यही अभिमान रहने दो!
तिरंगे में लिपटकर वीर कोई आ ना जाए अब,
ऐ मेरे देशवासी तुम वतन का मान रहने दो!!

✍️ कवि श्याम प्रताप सिंह

# आपको सूचित कर दूं मैं 18 वर्षीय कलमकार श्याम प्रताप सिंह मुख्यतः एक वीर रस का कवि हूँ जो सदैव मां भारती की चरण वंदना करता है किन्तु मेरी रूचि गद्य और पद्य दोनों में है।

जय हिन्द जय भारत.....

© कवि श्याम प्रताप सिंह

#india #army #Patriotic #like_share_comment #poemoftheday #support_guys #follow_like_comment #jayhind #lovemorenmore💓 #inspiration #story #Quotesbyme