...

10 views

हर पल जिंदगी
हर पल जिंदगी की कहानी
बिना बातों के भी रूप बदलती जवानी।

सूरज की किरनें, चाँद की रातें
जिंदगी का हर पल है अनमोल साथ।

खुशियों की मिठास, ग़मों की हलचल
हर दर्द-ओ-ग़म के बावजूद रहता है सफल।

चलते रहें हम, मन्ज़िल की ओर
हर पल जिंदगी, है यहीं का सफर।
© Abhay Dhakate