...

3 views

नारी

© Hema j
तू नारी है ख़ुदा की देन प्यारी है
पहले बाबुल का अंगना फिर ससुराल का आंगन सजाती है
तू नारी है ख़ुदा की देन प्यारी है
पहले पिता का नाम फिर पति की शान को आगे बढ़ाती है
तू नारी है ख़ुदा की देन प्यारी है
मकान को घर बनाती है
आंसू लिए सबके चेहरों पर मुस्कान सी ले आती है
तू नारी है ख़ुदा की देन प्यारी है
खुद भूखी रहकर सबको पेट भर खिलाती है
तबियत चाहे जिसकी ख़राब हो नींद तेरी उड़ जाती है
तू नारी है ख़ुदा की देन प्यारी है
हे नारी तेरे कितने रूप
लक्ष्मी है तू मां सरस्वती है
आवश्यकता पड़ने पर मां काली है
बिना सुगंध के पुष्प का अस्तित्व हो जैसा
बिना नारी के घर का अस्तित्व हो वैसा
जहां न हो नारी का सम्मान
वह घर घर नहीं है ईंटों का मकान
तू नारी है ख़ुदा की देन प्यारी है