नारी
© Hema j
तू नारी है ख़ुदा की देन प्यारी है
पहले बाबुल का अंगना फिर ससुराल का आंगन सजाती है
तू नारी है ख़ुदा की देन प्यारी है
पहले पिता का नाम फिर पति की शान को आगे बढ़ाती है
तू नारी है ख़ुदा की देन प्यारी है
मकान को घर बनाती है
आंसू लिए सबके चेहरों पर मुस्कान सी ले आती...