...

4 views

उदासी और लड़के
उदास लड़के होते तो बहुत हैं, लेकिन उदास लड़कों को ढूंढना थोड़ा मुश्किल है,
क्योंकि इन्हें अपनी उदासी को छिपाने में महारथ जो हासिल होती हैं।
ये लड़के हैं, ये अपने आप को उदास दिखाना ही नहीं चाहते।
इन्हें डर होता है कि कहीं इनकी उदासी की वज़ह से इनके अपने न उदास हो जाएँ,
इन्हें डर होता है कि कहीं इनकी उदासी इनके पुरुषत्व को कलंकित न कर दे।
इनकी उदासी को देखना हो तो इनके आयाम में जा कर देखिए,
देखिए जा कर.....
कोई बड़ी बड़ी दाढ़ी में अपनी उदासी छिपा रहा है।
कोई चाय की चुस्कियों संग उदासी से बतिया रहा है।
कोई उदासी से उदास हो कर सिगरेट की लत लगा रहा है।
तो कोई अकेले अंधेरे कमरे में उदासी से पंजा लड़ा रहा है।
कुछ ने तो उदासी को जीवन भर के लिए आत्मसात कर लिया है।
घर के बड़े लड़के ने उदासी का ही नाम किताब कर लिया है।
कुछ ऐसे हैं जिन्हें पहले अधूरे प्यार ने उदासी उपहार में दिया है।
बहुत से गरीब लड़के ऐसे हैं जिन्हें उदासी संस्कार ने दिया है।
ख़ैर लड़कों की उदासियाँ तो बहुत है, इन्हें गिनाया नहीं जा सकता
इन उदासियों को महसूस किया सकता है, बताया नहीं जा सकता।

ये लड़के होते तो बहुत जिद्दी हैं,
न किसी से शिकायत करते हैं और न ही इस उदासी से हार मानते हैं।
ये बस लड़ते रहते हैं,
और अंत में ये कुछ पर विजय भी पा लेते हैं, लेकिन...
कुछ उदासीयाँ रह जाती हैं जो इनकी चिता के आग के साथ ही समाप्त होती हैं।

सच कहूँ........ हर लड़का उदास होता है!

- शुभम निगम
© 𝑻𝒉𝒆 𝑺𝒉𝒖𝒃𝒉𝒂𝒎 𝑵𝒊𝒈𝒂𝒎 ™