...

10 views

मेरी मुहब्बत
मेरी आरज़ू है कि तेरी आरज़ू बनूं
तेरे ख्वाबों मै आऊँ तेरी जुस्तजू बनूं

वो बनूं के जिसे तू हासिल करना चाहे
चाहता हूं के बस तेरी ख़ुशी बनूं

तू संवरने लगे मेरे नाम पर
तेरे दिल की हर तस्वीर में मैं बनूं

तेरे लब मुस्कुरा उठें मेरे ज़िक्र पर
खुदा करे कि ऐसा कोई मौजु बनूं

तेरे ये लब खुदा कि कसम कितने हसीन हैं
गर तू दे इजाज़त तो इनकी हसी बनूं