...

27 views

हिन्दुस्तान रखते हैं..❤️❤️✍️✍️ (गजल)
दिल में प्यार आंखों में तूफान रखते हैं
न हम अपने उपर कोई एहसान रखते हैं

ये दुनिया अपना हाथ हटा भी ले बेशक
मेरे सर पर तो हाथ मेरे भगवान रखते हैं

हम तो शायर हैं हम महजब नहीं मानते
हम हाथों में गीता और कुरान रखते हैं

कभी दिल चीर कर मत देख लेना मेरा
हम दिल में छुपा कर हिंदुस्तान रखते हैं

हमारी खुद्दारी की ये मिसाल है 'सत्या'
हम अपने दुश्मन का भी सम्मान रखते हैं

हमारे अल्फाज बड़े कड़वे होते हैं साहब
रिश्तों में ये बहाने तो बेईमान रखते हैं




© Shaayar Satya