"हम student है जनाब"
हम student है जनाब
जमाने भर की ख्वाहीसे और depresion का झन्झाल,
अब आगे क्या करना इस बात पर बवाल,
टूटती बिखरती आशाएँ और आसुंओ में बहती हुई पलके,
खिड़की पर बैठी रहीं मैं आँखे पोंछते पोंछते,
Exams का बवंडर और तूफ़ां सा result है,
आता है सोर सा...तो कहीं कर जाता सन्नाटा है,
आँख घड़ाये बैठे हैं sites पर...कहीं इस बार हम भी लग जाए,
नौकरी नौकरी नौकरी ये मैने ना करनी,
फिर घरवालो को कैसे समझाए,
सर पर वर्दी का जुनून लिए बस defence से दिल लगाए बैठे है,
मिल गयी तो नाम है वरना कहाँ फिर आराम है,
लाखों पड़ी vacancies में बस फौज ढूंढते है,
बाकी तो मुर्शिद..हमारा...फिर दिल भी कहा लगता है,
खैर...इतने होशियार भी नही पढाई लिखाई और तन्दरुस्ती में,
मगर बात जब वतन की आती है,
साहब..... अंदर से चीख के आवाज आती है.." तु नही तो कौन बे"
इतने exam दिये कहीं final ना पाया है,
Physical,,, medical सब निकाल लिए मगर,
ये पेपर लिए बैठा है,
कहीं negative what लगा देती... तो ये TCS ना बढ़ने देती है,
भविस्य पर हमारे काला सांप बने बैठी है,
एक वर्दी की खातिर क्या क्या sacrifice कर बैठे है
छोड़ कर गाँव में घर अपना...शहर में हम किरायेदार बने बैठे है,
पापा का चेहरा देख..फिर मायूसी भरा मेरा दिल सहम जाता है,
इस बार भी नही कर पाऊँगी पापा,,कहने को भला जिगरा कहा से आता है,
हम student है साहब...
Failure,,,.. Depression .... Dissopionted ,,, होकर भी
बस एक बार और ...सोच हर बार attemp लगा आते है..!!
🙂🙌
#student_life🤓 #thewarriorsway❤
#army #nevergiveup
#writcopoem
© Deepika Agrawal_creative
जमाने भर की ख्वाहीसे और depresion का झन्झाल,
अब आगे क्या करना इस बात पर बवाल,
टूटती बिखरती आशाएँ और आसुंओ में बहती हुई पलके,
खिड़की पर बैठी रहीं मैं आँखे पोंछते पोंछते,
Exams का बवंडर और तूफ़ां सा result है,
आता है सोर सा...तो कहीं कर जाता सन्नाटा है,
आँख घड़ाये बैठे हैं sites पर...कहीं इस बार हम भी लग जाए,
नौकरी नौकरी नौकरी ये मैने ना करनी,
फिर घरवालो को कैसे समझाए,
सर पर वर्दी का जुनून लिए बस defence से दिल लगाए बैठे है,
मिल गयी तो नाम है वरना कहाँ फिर आराम है,
लाखों पड़ी vacancies में बस फौज ढूंढते है,
बाकी तो मुर्शिद..हमारा...फिर दिल भी कहा लगता है,
खैर...इतने होशियार भी नही पढाई लिखाई और तन्दरुस्ती में,
मगर बात जब वतन की आती है,
साहब..... अंदर से चीख के आवाज आती है.." तु नही तो कौन बे"
इतने exam दिये कहीं final ना पाया है,
Physical,,, medical सब निकाल लिए मगर,
ये पेपर लिए बैठा है,
कहीं negative what लगा देती... तो ये TCS ना बढ़ने देती है,
भविस्य पर हमारे काला सांप बने बैठी है,
एक वर्दी की खातिर क्या क्या sacrifice कर बैठे है
छोड़ कर गाँव में घर अपना...शहर में हम किरायेदार बने बैठे है,
पापा का चेहरा देख..फिर मायूसी भरा मेरा दिल सहम जाता है,
इस बार भी नही कर पाऊँगी पापा,,कहने को भला जिगरा कहा से आता है,
हम student है साहब...
Failure,,,.. Depression .... Dissopionted ,,, होकर भी
बस एक बार और ...सोच हर बार attemp लगा आते है..!!
🙂🙌
#student_life🤓 #thewarriorsway❤
#army #nevergiveup
#writcopoem
© Deepika Agrawal_creative