...

22 views

@Kuch Log Duniya Me Itne Bhi Tanha Hote Hai @
@RJ@

@kuch log duniya me itne bhi tanha hote hai@
@Raamjaane8254@

@®@कुछ नहीं रखा काफिरियत में शामाए परवाना कहती है ?

हवाएं आवारा कहती है सड़के अनजाना कहती है ?

दीवारे दीवाना कहती है ?

जब खुदकी ही परछाईं से लिपट लिपट कर रोते है ?

हा दुनिया में कुछ लोग इतने भी तन्हा होते है ?

हा तन्हा तन्हा बातो में बो सर्दी वाली रातो में ?

जो तकिए के संग लिपट लिपट कर तन्हा तन्हा सोते है ?

हा कुछ लोग दुनिया में इतने भी तन्हा होते है ?

बो जब चांदनी राते राश ना आए ?

बो जब कोई पास होकर भी पास ना आए ?

बो जब जीना भी दुश्वारी लगता है ?

और सच पूछो तो प्यारो मरना और भी भारी लगता है ?

जब खुद से ही खुदका सौदा कर लेते है ?

छोड़ कर दुनिया दारी सीनो पर पत्थर रख लेते है ?

बो जो खुदके के ही जख्मों का खुद मरहम बन जाते है ?

हा सच मे कुछ लोग दुनिया में इतने भी तन्हा हो जाते है ?

@Raamjaane@
✍️



© RJ