तन्हा जीना दुस्वार कर दिया है!
🌷🌷🌷🌷🌷🌷
तेरी चाहत ने बेकरार कर दिया है,
तन्हा जीना दुस्वार कर दिया है।
दिल पूछता है बार बार तेरे आने की ख़बर,
नैन ढूंढता है हरपल तुझे ही मेरे रहगुजर।
बेताबियों को कैसे संभालूं मेरे हमदम,
खोया रहता हूँ तेरे ही ख्यालों में हरदम।
बिन तेरे अब तो धड़कन भी धड़कने से इनकार कर दिया है,
तेरी चाहत ने बेकरार कर दिया है,
तन्हा जीना दुस्वार कर दिया है...
🌷🌷🌷🌷🌷🌷
घुट घुट के जी रहा हूँ, सितम जुदाई...
तेरी चाहत ने बेकरार कर दिया है,
तन्हा जीना दुस्वार कर दिया है।
दिल पूछता है बार बार तेरे आने की ख़बर,
नैन ढूंढता है हरपल तुझे ही मेरे रहगुजर।
बेताबियों को कैसे संभालूं मेरे हमदम,
खोया रहता हूँ तेरे ही ख्यालों में हरदम।
बिन तेरे अब तो धड़कन भी धड़कने से इनकार कर दिया है,
तेरी चाहत ने बेकरार कर दिया है,
तन्हा जीना दुस्वार कर दिया है...
🌷🌷🌷🌷🌷🌷
घुट घुट के जी रहा हूँ, सितम जुदाई...