...

6 views

बचपन का प्यार
वो सोलह साल का उम्र वो प्रीतम का प्यार,
वो चुपके से आहे भरके उसका इंतजार
दिल की बेकरारियां,होस गवा के रोज दिल से दिमाग का तकरार
लाल दुपट्टे में खोया बचपन का प्यार।

अभी न सावन भाए न फागुन ,हर दिन एक समान
ना झूला,ना आम का बगीचा ,
ना वो कोने का मंदिर,ना वो मौसी का लाड़
लाल दुपट्टे में खो गया मायके का प्यार।

वो पिताजी की मीठी डांट
बिना रोए बेटी को बिदा करने की उम्मीद
बिना कहे हर चीज लाने का प्यार
लाल दुपट्टे में खो गया पिताजी का प्यार।

भीगी पलकें भीगी साडी
अनजाने सा है ये दुनिया सारी
ना मां का आंचल न मां का दुलार
लाल दुपट्टे में खो गया मां का प्यार।

वो भाई बहनों का झगड़ा,वो रूठने मनाने का सिलसिला
वो बंटे हुए तोफें,वो राखी का उपहार
लाल दुपट्टे में खो गया भाई बहनों का प्यार।