...

3 views

गुलाबी सर्दी वाली शादी
गुलाबी सर्दियों वाली शादी की तो बात ही कुछ अलग और निराली होती है ।ना पसीने की वजह से मेकअप खराब होने का डर और ना ही खाने पीने की वस्तुओं के ख़राब होने का डर । नॉर्मली शादियों में हमें साड़ी लहंगे सलवार सूट पहनने का ही मौका मिलता है। किंतु इस मौसम की शादी में तो हमें नॉर्मल परिधानों के साथ शाल और स्वेटर में अलग लुक और स्टाइल भी करने का मौका मिल जाता है।
अभी 5 साल पहले ही मेरे ससुराल से एक शानदार शादी में उपस्थित होने का न्यौता आया था। हमलोग सब सोच रहें थे। हम शादी में शरीक होने जाएं कि ना जाएं...??
क्योंकि इन दिनों वहां हमारे ससुराल की तरफ़ बहुत ठंड पड़ती है। फिर भी हम लोगों ने हिम्मत करके आखिरकार मन बना ही लिया कि चलो बहुत दिन हो गए इसी बहाने हम अपने गांव भी घूम आते हैं और शादी में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कर लेते हैं। फिर क्या था हम लोगों के वहां पहुंचने भर की देर थी। जैसे ही हम लोग वहां पहुंचे तो क्या देखा शादी वाले में घर में रौनकें ही रौनकें थी।
हर कोई अपने हिस्से का काम कर रहा था।सबको अलग-अलग काम बांट दिया गया था। शाम को तिलक का कार्यक्रम था और 2 दिन बाद शादी ..!! हम लोग भी नहा धोकर फ्रेश हो गए और घर बारिक की तरह काम में हाथ बंटाने लगे। काम होते होते तिलक की सारी तैयारियां हो गई। सजावट भी अपने चरम पर था और गुलाबी सर्दियों में जगमगाता हुआ अपने गांव का वो माहौल किसी स्वर्ग से कम नहीं लग रहा था। सभी परिवार वाले दोस्त सगे संबंधी और रिश्तेदार सज धज कर कुछ इस प्रकार लग...