...

16 views

मुझे कांटों पर प्यार आता है
ना उन्हें धूप में जलने की चिंता है
ना ही बरसात के आने की फिक्र है
उन्हें तो हर मौसम भाता है
इसीलिए मुझे कांटों पर प्यार आता है

ना तो उन्हें सर पर रखा जाता है
ना ही उन्हें पैरों से रौंदा जाता है
उन्हें अपने आत्मसम्मान की रक्षा करना आता है
इसीलिए तो मुझे काटो पर प्यार आता है

ना ही उनकी पूजा की जाती है
ना ही उन्हें फूल दानों में रखा जाता है
फिर भी वह हर कहीं पाया जाता है
इसीलिए मुझे कांटों पर प्यार आता है