...

7 views

मेरी Bestie🥰
वो simple सी लड़की और थोड़ी Cute भी है, लगाती है माथे पर बिंदी और पहनती सूट भी है.
करती है mekup, बताती नहीं है, थोडा़ थोड़ा प्यार भी है उसको, पगली जताती नहीं है।
भोली तो दिखती है, भोली तो गाय भी है।
हरकतें ऐसी हैं, लगती वबाल भी है।
सब्र तो है नि उसको, आफत मचाती है। कुछ कह दो तो, गुस्सा दिखाती।
हैं तो bestie लेकिन नखरे बीबी वाले हैं।
अपन को अच्छा ही है, दो-CHAR साले भी हैं।
अगर देख ले किसी के साथ,
To जलती तो ऐसे हैं।
जैसे अभी राख बन जायेगी।
एक kiss😘 मांग लो to।
दस बहाने बनायेगी।
फिक्र कम गुस्सा जादा करती है।
जैसी भी है, मेरी है, मेरे पर ही मरती है।
गुस्सा तो करती है, उसमें भी cute लगती है।
प्यार भी है उसको इसीलिए तो मेरे पे मरती है।
@Harsh_poet🥰