...

14 views

वो अंजान सा बनता है
वो भरी महफ़िल में
अंजान सा बनता है
वो पहचानता है मुझे
पर गुमनाम सा बनता है

कभी उसकी नाराज़गी से
तो कभी उसके घमंड से
वो बेवफा सा लगता है
शायद नहीं नज़र आती उसे उसकी ये कमियां
इसलिए खुदको वफ़ा कहता है

कभी उससे दिल का हाल पूछू
तो इज़हार  करता है
अगर यही हाल मैं महफ़िल में पूछू
तो इनकार करता है

मैं सवालों के जाल में फसा रहता हूँ
और वो जवाबो से जाल बुनता रहता है
मैं बिन पतवार की कश्ती मैं रहता हूँ
जिसमे पार होने से ज्यादा डूबने का खतरा होता है

मैं उसे महसूस करता हूँ
और वो भरी महफ़िल में नजरअंदाज करता है
मैं खामोशी  समझाना चाहता हूँ
और वो शब्दों की इच्छा रखता है

वो भरी महफ़िल में
अंजान सा बनता है
वो पहचानता है मुझे
पर गुमनाम सा बनता है।

@WritterYuvraj #poem #hindipoem