...

24 views

असफलता
असफलता क्या है सिर्फ दिमाग का शोषण हम आज अगर असफल हुए मतलब दिमाग का शोषण हुआ और किसी का शोषण एक हद्द तक ही सीमित होता है चिंगारी तो हर पल जलती रहती है अंदर अंदर बस एक पल, एक अवसर की तलाश होती है जब वो चिंगारी उस अवसाद रुपी बारुद मैं लगती है तो विस्फोट होता है और सफलता मैं परिवर्तित होती है, सफलता तो मिलेगी अगर चिंगारी जल रही है हम आज असफल है इसका मतलब सफलता की ओर मजबूती से बढ़ रहे है...
हाँ ये भी सही है असफलता से भिन्न भिन्न प्रकार की भावनाएं जन्म ले लेती है और हम पर हावी होने के सभी प्रयास करती हैं और गलत दिशा मैं ले जाने का प्रयास करती हैं और कभी कभी ले भी जाती हैं सफल हो जाती है और हमारी ही भावनाएं हमारा मज़ाक बनाने लगती हैं हँस रही होती है हम पर, याद रखना भावनाएं हमारी ही हैं जो कभी कभी जीत जाती हैं तो उनके साथ हमे भी उत्साहित होना चाइये एक बार एसा किया तो.. क्या होगा... भावनाएं हारने जैसा अनुभव करेगी और हम जीतने जैसा... आखिर हम जीते.... हार के भी... वो भी खुद से, कोई जब खुद से जीतता है तो वो दिन दूर नहीं होता जब दुनिया से जीत जाये....
© Abhishek mishra