कोरोना वायरस
गजब का ढाया है कोरोना का कहर,
विश्व भर में है इनकी ही लहर,
हर तरफ खतरा है इसका, चाहे गांव हो या शहर।
चीन से सफर शुरू हुआ इस बीमारी का,
चारों तरफ फैल रहा है, ले रूप महामारी का
चीन में इसने हाहाकार मचाया।
जिसे कोरोना हुआ उसे कोई नहीं बचा पाया।
विश्व भर में इसने अपना प्रकोप बरसाया,
जहां तक भी फैला, वहां लाश ही लाश बिछाया।
डॉक्टर ने भी अब तक इसका इलाज नहीं ढूंढ पाया।
इसके बचाव का सावधानी ही को मूल मंत्र बताया।
मास्क और सैनिटाइजर का करो इस्तेमाल,
कोई वस्तु इस्तेमाल करने से पहले, करो जांच पड़ताल।
घर में जितने दुबके रहोगे,
इस वायरस से उतना बचके रहोगे।
अगर अपनी और अपने परिवार की जिंदगी हो प्यारी,
कोरोना से बचाव की करो तैयारी।
खांसी जुकाम सर दर्द शुरू हो जाए,
तुरंत डॉक्टर से परामर्श लिया जाए।
कोरोना से डरो नहीं,उसे लड़ो,
भीड़-भाड़ में नहीं, अपने घरों में ही रहो।
कोरोना से तुम तभी तक बचे रहोगे,
जब तक तुम सावधान रहोगे, सजग रहोगे।
विश्व भर में है इनकी ही लहर,
हर तरफ खतरा है इसका, चाहे गांव हो या शहर।
चीन से सफर शुरू हुआ इस बीमारी का,
चारों तरफ फैल रहा है, ले रूप महामारी का
चीन में इसने हाहाकार मचाया।
जिसे कोरोना हुआ उसे कोई नहीं बचा पाया।
विश्व भर में इसने अपना प्रकोप बरसाया,
जहां तक भी फैला, वहां लाश ही लाश बिछाया।
डॉक्टर ने भी अब तक इसका इलाज नहीं ढूंढ पाया।
इसके बचाव का सावधानी ही को मूल मंत्र बताया।
मास्क और सैनिटाइजर का करो इस्तेमाल,
कोई वस्तु इस्तेमाल करने से पहले, करो जांच पड़ताल।
घर में जितने दुबके रहोगे,
इस वायरस से उतना बचके रहोगे।
अगर अपनी और अपने परिवार की जिंदगी हो प्यारी,
कोरोना से बचाव की करो तैयारी।
खांसी जुकाम सर दर्द शुरू हो जाए,
तुरंत डॉक्टर से परामर्श लिया जाए।
कोरोना से डरो नहीं,उसे लड़ो,
भीड़-भाड़ में नहीं, अपने घरों में ही रहो।
कोरोना से तुम तभी तक बचे रहोगे,
जब तक तुम सावधान रहोगे, सजग रहोगे।