...

1 views

कहना मैं भी चाहता हूँ
कहना मैं भी चाहता हूँ
मगर कह नहीं पाता हूं
बात बात पर
बस रूठा मैं रहता हूं

सपने लेके आया था
मैं अपने साथ भी
लेकिन पता नहीं
किस बात पर नाराजगी

सब कुछ देखो
बदला बदला रहता है
दिमाग कुछ और ,
मन कुछ और कहता है
लगता है...