...

9 views

वो शख्स
जाने अपने मन में क्या गिला लेके बैठा है।वो शख्स जो बरसों से मेरा दिल लेके बैठा है

लोग मुझको एक दम पागल ही समझते हैं
जो चला गया उसके लिए वफ़ा लेके बैठा है।

वो ज़माने चले गए अब सच्ची मोहब्बत वाले कौन अब किसके लिए क्या लेके बैठा है

वो आया ठहरा और खता करके भी चला गया ये दिल बेचारा उसकी सज़ा लेके बैठा है

मैं तो परेशान हूं समझा समझा कर इसे कौन सी जिद ज़हन इस दफा लेकर बैठा है

Related Stories