...

4 views

सिलवट
गुलाबी सिलवटो को देख लगा
सिलवट भी होती है क्या इतनी अनोखी
दे जाए आकार जो खुद है निराकार
क्या सिलवटो की तरह हि है हमारी ज़िंदगी भी ऐसी
आज है मुड़ी पर कल हो जाए फिर ये समतल
समतल मे कोई रूप ना सजा मुड़ी तिरछी दे जाए रूप ये नया
सिलवटो को सीधा करने मे लगे पुरा जमाना
पर सिलवटो की खूबसूरती वही देख पाये जो बनाये उससे एक बनावट जो करे सबको दीवाना
ज़िंदगी भी है ऐसी सिलवटो से भरी
जो सजाए उसे वो बनाये ज़िंदगी सुन्दर
जो ना समझे वो रोये पचताए बनाये उसे बदतर
#lifeisjourney
#fullofhazards


© Sneha Bhadra