रंगों का त्यौहार
रंगो का त्यौहार है आया
मस्ती का है मौसम छाया
खुशियाँ ढेरों संग है लाया
उमंगो भरा देखो पर्व है आया।।
बुराईयां भी सब इसमें जलाते
होलिका की कथा सुनाते
विजयी है सत्य हमेशा ही
सीख इस कथा से हम ये पाते
अच्छे विचारो को संग है लाया
रंगों का त्यौहार है आया
खुशियाँ ढेरों संग है लाया।।
लाल पीला हरा और नीला
गुलाल का जैसे लगा है मेला...
मस्ती का है मौसम छाया
खुशियाँ ढेरों संग है लाया
उमंगो भरा देखो पर्व है आया।।
बुराईयां भी सब इसमें जलाते
होलिका की कथा सुनाते
विजयी है सत्य हमेशा ही
सीख इस कथा से हम ये पाते
अच्छे विचारो को संग है लाया
रंगों का त्यौहार है आया
खुशियाँ ढेरों संग है लाया।।
लाल पीला हरा और नीला
गुलाल का जैसे लगा है मेला...