...

29 views

खुशियां ढूंढू
खुशियां ढूंढती हूँ मैं चाहे
खुशियां हो पास या नही।

दुःख से घिरे हुए है अक्सर
पर उनमें भी मैं खुशियां ढूंढू।

जिंदगी की राहों में है कंकड़
उन पर चल कर भी खुश हूं मैं।

© अधूरे लफ्ज़ ¶$