...

4 views

इन आँखों को बयां मैं करूं कैसे
इन आँखों को बयाँ लफ़्ज़ों में कैसे करूँ,
यह तो ख़्वाबों की ज़ुबाँ हैं, मैं तर्जुमा कैसे करूँ।

चमकती हैं कभी चाँदनी की तरह रातों में,
कभी सूरज सा सुलगती हैं...