...

2 views

ज़िंदगी
मैं शांत दिखो
मुस्कान चेहरे पर
हर पल सकारात्मक बंद कुई सबको
कई तरह से तैयार हो
दिखो कोशिश करूंगी और होगी कामयाब
बहुत कोई आशा लागा रखी है
खियाल आ जैसे सब
बहुत कुछ आखों के सामने खड़ा खोले हो जाता हैं
कई गहरे राज़ समेटे हुए
जीवन के मेरे

एक तूफान से लड़ रही हूं हर पल अंदर ही अंदर
मन में एक इच्छा कैसे भी करना है सब सही
बिगड़े हुए आशियाना को फिर बसाना है खुशहाल करके
कई टूटे-फूटे से सपना कई रातें बेचैन से बीते हुए
उन सभी को जोर-जोर सकूं के नींद से ले पाए
बहुत सारी इच्छाओं को साकार कर सकूं
सभी के दिल की बातों को उसके लिए
सॉरी सपनों
दर्द हो
तन्हाइयों को आदि को
अपने अंदर ढाबा कुछ देखने का कोशिश करते रहने बहुत कुछ सीखा सत्या दिखा ख़ुद को और ओरु को दिखा चलते रहने का नाम करना है जिंदगी

बबिता कुमारी
© story writing