
20 views
जिंदगी की यही कहानी है बोलती अपनी जुबानी है
इस जीवन की चादर में
सांसों के ताने बाने है
दुःख की थोड़ी सी सलवटे है
सुख के कुछ फूल सुहाने हैं
क्यों सोचे आगे क्या होगा
जब कल के कौन ठिकाने है
ऊपर बैठा वो बाजीगर जाने क्या मन में ठाने है
चाहे जितना भी जतन करले
भरने का दामन तारो से
झोली में वो ही भाएँगे
जो तेरे नाम के आने है
© Qitabo ke seher se Hukum
सांसों के ताने बाने है
दुःख की थोड़ी सी सलवटे है
सुख के कुछ फूल सुहाने हैं
क्यों सोचे आगे क्या होगा
जब कल के कौन ठिकाने है
ऊपर बैठा वो बाजीगर जाने क्या मन में ठाने है
चाहे जितना भी जतन करले
भरने का दामन तारो से
झोली में वो ही भाएँगे
जो तेरे नाम के आने है
© Qitabo ke seher se Hukum
Related Stories
39 Likes
6
Comments
39 Likes
6
Comments